डायग्नोस्टिक दल ने खेतों का भ्रमण कर दी सलाह

  • Share on :

ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान 
हरदा, मध्यप्रदेश 
कृषि विभाग के डायग्नोस्टिक संयुक्त दल ने गुरूवार को विकासखंड हरदा के ग्राम सिरकंबा, बरखेड़ी, झुंडगांव, झाड़पा, दुलिया एवं गहाल के किसानों के खेत का भ्रमण कर भारतीय किसान संघ के साथ समन्वय स्थापित किया। डायग्नोस्टिक दल में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ संध्या मुरे, अनुविभागीय अधिकारी कृषि हरदा सुश्री रचना पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री संगीता डावर एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र मंडलोई उपस्थित थे। डायग्नोस्टिक दल ने किसान को मक्का फसल के लिये समसामयिक सलाह के रूप में फॉल आर्मी वॉर्म से बचाव हेतु ईमामैक्टिन बेंजोएट 1.9 प्रतिशत इसी एवं कोलोरोफायरीफोस 20 प्रतिशत इसी की 150 एमएल प्रति एकड़ की सलाह दी गई। साथ ही किसानों को आगामी रबी सीज़न की प्रमुख फसलों की बुआई, बीजोपचार, जैविक खेती एवं आगामी रबी सीजन की फसलों के लिए भी समसामयिकी सलाह दी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper