श्री राजपूत करणी सेना इंदौर महानगर इकाई द्वारा बंगाली चौराहा पर पाकिस्तान का पुतला जलाया गया
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में श्री राजपूत करणी सेना इंदौर महानगर इकाई द्वारा समग्र हिंदू समाज को साथ में लेकर कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अभिजीत सिंह बुंदेला के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को इंदौर के कनाडिया रोड क्षेत्र के बंगाली चौराहा पर पाकिस्तान का पुतला जलाया गया...
इसके पूर्व कार्यकर्ता पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतले को बंगाली चौराहे तक लाए... पुतले की खास बात यह थी कि इसके मुंह पर सूअर का पोस्टर लगा हुआ था.. जो देशभर में पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश का प्रतीक था। कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के पूर्व पुतले को जूते चप्पलों से जमकर पीटा... पुतला दहन को देखते हुए मौके पर क्षेत्रीय थाने का पुलिस बल भी तैनात था... इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अभिजीत सिंह बुंदेला, मयंक पांचाल, मोहित पाल दीपेश बौरासी, शुभम ठाकुर एवं विजय तिलवारे मुख्य रूप से उपस्थित थे।