संयोगितागंज (छावनी) अनाज मंडी में अन्नकूट के साथ शुभ मुहूर्त में पहले सौदे संपन्न हुए
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। नव संवत्सर के अवसर पर संयोगितागंज (छावनी) अनाज मंडी में शनिवार से व्यापारिक वर्ष का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर लक्ष्मीपूजन, आरती और अन्नकूट के साथ शुभ मुहूर्त में पहले सौदे संपन्न हुए। इंदौर अनाज-तिलहन व्यापारी संघ द्वारा करीब नौ दशक पुरानी परंपरा को निभाते हुए आयोजन किया गया, जिसमें नई पीढ़ी के व्यापारियों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम में अनाज-तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज काला और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की अगुवाई में मंडी परिसर में विधिवत लक्ष्मीपूजन किया गया। पूजन के पश्चात आतिशबाजी से माहौल उल्लासमय हो उठा। वरिष्ठ व्यापारियों ने दूसरी और तीसरी पीढ़ी के युवाओं को मुहूर्त सौदों का अवसर देकर परंपरा को नई ऊर्जा दी। इस मौके पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा, तथा बड़ी संख्या में व्यापारी, मिल संचालक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अध्यक्ष मनोज काला एवं मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी और किसान दोनों ही मुहूर्त में सौदा करना शुभता, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं। इस दौरान ‘भाव-ताव’ नहीं किया जाता, बल्कि पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से सौदे किए जाते हैं। कार्यक्रम में तौल कांटों और नए बही-खातों का भी पूजन किया गया। अन्नकूट और दीप आरती के साथ मंडी परिसर में पूरे दिन उल्लास, श्रद्धा और व्यावसायिक उत्साह का वातावरण बना रहा।

