वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत सफलता पूर्वक सम्पन्न,,लोक अदालत में आपसी समन्वय से समझौते से त्यौहार की तरह ही खुशियां - न्यायाधीश  श्रीमती नीलम खटाना

  • Share on :

खेतिया।  खेतिया न्यायालय परिसर मे बड़वानी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष बड़वानी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  न्यायाधीश महेंद्र जैन व सचिव अमोल मंडलोई के मार्गदर्शन में वर्ष की अंतिम लोक अदालत सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। न्यायाधीश श्रीमती नीलम खटाना ने आज  नायब तहसीलदार सुश्री प्रज्ञा पाटीदार, अभिभाषक,विकासराव शितोले,भगवान गवले, कपिल शाह, मनोज वर्मा, शेख जमीर मंसूरी, गौरव सोनी, सुश्री कोमल सोनी ,सचिन पाटील, संजय पंडित नगरपंचायत खेतिया व पानसेमल के अधिकारी कर्मचारियों ,स्टेटबैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा,बैंक ऑफ इंडिया,ग्रामीण बैंक शाखाओं के अधिकारियों व बड़ी संख्या में उपस्थित पक्षकारों की उपस्थिति में महात्मा गांधी व मां सरस्वती का पूजन कर वर्ष की अंतिम लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए उपस्थित पक्षकार जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से परस्पर विश्वास बढ़ा है जिससे प्रकरणों को सुलझाने में सहायता मिल रही है लोक अदालत में परस्पर समन्वय से होने वाले समझौते से एक त्यौहार सा वातावरण बनने लगा है। न्यायाधीश  खटाना ने लोक अदालत के सम्मुख प्रस्तुत किए गए प्रकरणों में स्वयं पक्षकारों से चर्चा की,, मध्यस्थता करते हुए प्रकरणों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
पिछले 2 वर्ष से अलग रह रहे पति पत्नि  को न्यायाधीश श्रीमती खटाना ने समझाया पति पत्नि दोनों से अलग अलग ,फिर एक साथ चर्चा कर छोटे बच्चों के भविष्य के लिए साथ होने को प्रेरित किया, जिसपर महारास्ट्र के नांदेड़ शिरपुर के रहने वाले योगेश राठौर मोरतलाई मप्र की रहने वाली मथुराबाई दोनों एक साथ रहने के लिये तैयार हुए जिस पर न्यायाधीश नीलम खटाना  की उपस्थिति में दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर एक साथ रहने का विश्वास दिलाया,इस दौरान न्यायाधीश खटाना दम्पति की पुत्री को अपने साथ लिए खड़ी रही संपन्न हुए लोक अदालत में,बैंक,नप व अन्य प्रकरण में 191 प्रकरणों को निराकृत करते हुए 298 पक्षकारों को लाभ दिलाया गया साथ ही₹- 4032245की रकम वसूल की गई वही न्यायालय की विभिन्न धाराओं के 20 प्रकरणों का निराकरण होने के साथ ₹- 137320 की वसूली करते हुए 79 पक्षकारों लाभान्वित हुएआज संपन्न हुई लोक अदालत में पक्षकारों के साथ गणमान्य नागरिक पर न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे
बाईट-दम्पति
खेतिया से जितेन्द्र जोशी की रिपोर्ट

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper