एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने एसडीएम हुजूर रीवा को ज्ञापन सौंपा

  • Share on :

रीवा, मध्य प्रदेश - एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने छिंदवाड़ा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेते हुए, जिले में अमानक दवाओं के उपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए एसडीएम हुजूर रीवा को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में उपस्थित डॉक्टर, दवा के होलसेलर, दवा के फुटकर विक्रेता और फार्मासिस्ट जिनकी खुद की फार्मा कंपनियां संचालित हैं, वे जल्द से जल्द उन कंपनियों और दवाइयां की जानकारी जिला कलेक्टर को लैब टेस्ट रिपोर्ट के साथ प्रेषित करें।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री प्रशांत सिंह हाडा, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी जी के साथ फार्मासिस्ट जितेन्द्र पटेल, विमल और अतुल उपाध्याय उपस्थित रहे।

एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि फार्मासिस्ट अपना पहचान पत्र पहन कर बैठे और संस्थान में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता की जाए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper