मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'
नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्...
इंदौर के संस्था सर्वधर्म के अध्यक्ष मंजूर बेग द्वारा झुठी खबर चलाए जाने पर शिकायत की गई एवं कहा गया कि मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व एक अखबार द्वारा मंजूर बेग के खिलाफ खबर चलाई गई थी जिसपर आपत्ति लेते हुए संस्था सर्वधर्म के अध्यक्ष मंजूर बेग ने इसकी शिकायत करी एवं इसकी शिकायत पुलिस उपायुक्त कार्यालय में मंजूर बेग द्वारा की गई। एवं उनके द्वारा कहा गया कि मेरी छवि धूमिल की जा रही हे जिसके खिलाफ मेरे द्वारा प्रशासन को शिकायत कर अवगत कराया गया है।


© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई