राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ मैराथन दौड़ संपन्न
हरदा, मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप- वीरेंद्र चौहान
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को जिला खेल और युवा कल्याण विभाग हरदा एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक श्री शांशक ने घंटाघर चौक से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीय राजू कमेड़िया, पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार मिश्रा, एसडीएम हरदा श्री अशोक डेहरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एस. रघुवंशी सहित सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। मैराथन दौड़ घंटाघर चौक से प्रारंभ होकर चांडक चौराहा, नारायण टाकीज, तिवारी कोचिंग, अस्पताल तिराहा, प्रताप टाकीज से होती हुई उत्कृष्ट विद्यालय हरदा पर संपन्न हो गई।
अधिकारी कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ
मैराथन के समापन अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री शशांक ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों, खिलाड़ियों व जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आज दस दिवसीय पुलिस झंडा दिवस का समापन भी है।

