फिर बाघ ग्रामीण क्षेत्र में करी सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट
अब देखने वाली बात पुलिस प्रशासन इसमें किस तरीके से कारवाही करता हे
आदित्य शर्मा
इंदौर। एक तरफ जहां बाघ पंचायत धीरे धीरे विकास की और अग्रसर हे वही पंचायत द्वारा सफाई कार्य भी क्षेत्र सुचारु रूप से चल रहा हे परन्तु क्षेत्र कई प्रकार के अपवाद एवं गुंडे प्रवृति के लोग इस कार्य में बाधा उत्पन्न करते हे
अभी कुछ दिन पूर्व सफाई कर्मियों द्वारा बाघ ग्रामीण क्षेत्र से सफाई का कार्य किया जा रहा था उसी समय सफाई कर्म चारियों के गाड़ी चालक के साथ गुंडा प्रवृति के व्यक्ति ने मारपीट करी एवं गाली गलौज करी एवं अप शब्द का भी प्रयोग करा जिससे बाद गाड़ी चालक तीन से चार दिन से गाड़ी नहीं चला रहा हे एवं डरा हुआ वही गाड़ी चालक द्वारा इसकी शिकायत आवेदन द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर में की गई हे एवं वही जब हमारे द्वारा। गाड़ी चालक से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा बाघ ग्रामीण क्षेत्र में कचरा गाड़ी द्वार कलेक्ट किया जा रहा था उसी समय एक गुंडे प्रवृति के व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करी। वही हमारे द्वारा बाघ ग्रामीण क्षेत्र के मंत्री जी से भी चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक द्वारा भी थाने में शिकायत करी हे एवं पंचायत द्वारा भी आवेदन दे कर इसकी शिकायत करी करी है। अब देखने वाली बात यह हे कि पुलिस प्रशासन इसमें अपनी भूमिका कैसे निभाता है।