“रन फॉर यूनिटी” में देश की अखंडता के लिए दौड़े हजारों कदम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती पर धार में गूंजा एकता का संदेश
धार ( मध्य प्रदेश )
जिला ब्यूरो दिलीप पाटीदार
धार। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर धार जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ, जिसमें जनभागीदारी का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संकल्प के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ लालबाग परिसर से हुआ, जहाँ से दौड़ इंदौर नाका होते हुए पुनः लालबाग परिसर पहुंची। देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, तथा एसपी मयंक अवस्थी,डीएफओ विजयनाथम टीआर, सीईओ अभिषेक चौधरी ने दौड़ में शामिल होकर सभी को एकता का संदेश दिया। यहाँ प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने परिसर में “एकता वृक्ष” रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और कहा कि सरदार पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, उसकी रक्षा और सशक्तिकरण की जिम्मेदारी आज हर नागरिक की है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारे और देशप्रेम की भावना को सशक्त करें।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।” उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि धार जिले के नागरिक हर राष्ट्रीय पर्व पर एकजुट होकर देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित करते हैं।
एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि एकता और अनुशासन किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने युवाओं से समाज में शांति और समरसता का संदेश फैलाने का आग्रह किया।
रन फॉर यूनिटी में स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, खेल संस्थाओं, पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
पूरा आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना से ओत-प्रोत रहा, जिसने यह संदेश दिया कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।

