अन्नदूत वाहनों में केंद्र प्रभारी दुष्यंत माझी द्वारा फर्जी ड्राइवरों से ,नियम के विरुद्ध कराया जा रहा है परिवहन कार्य
नियमों के विपरीत भेजा जा रहा है ओवरलोड वाहनों से राशन
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना था मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस योजना में सभी अन्नदूत लाभार्थी को प्रत्येक माह की दिनांक 11 से 30 तारीख तक सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर राशन भेजना होता है किंतु और ठेकेदारों द्वारा ऐसा एक भी महीने नहीं किया जा रहा है ना ही राशन लेट भेजने पर किसी प्रकार की पेनल्टी की कार्रवाई भी नहीं की जा रही है जिला प्रशासन से लगाकर विभागीय अधिकारी मेहरबान हैं लगातार अन्नदूत ठेकेदारों एवं केंद्र प्रभारी पिछोर दुष्यंत माझी द्वारा ओवरलोड परिवहन लगातार कराया जा रहा है अन्नदूत योजना में गाड़ियों की भार क्षमता 75 कुंतल है और गाड़ियों में 200 से अधिक कुंतल भर भर के राशन की दुकानों पर भेजा जा रहा है जिस पर एसडीएम मुख्यालय से लगाकर जिला प्रशासन की ओर से पत्राचार जारी कर दिए जाते हैं कि किसी भी परिस्थिति में ओवरलोड परिवहन नहीं होना है ऐसा केंद्र प्रभारी दुष्यंत माझी एवं अन्नदूत ठेकेदारों द्वारा इसका बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायतें पिछोर एसडीएम से लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी कलेक्टर तक हो रही हैं अब यह देखना है कि दुष्यंत माझी केंद्र प्रभारी ओवरलोड वाहनों से राशन भेजना बंद करते हैं या नहीं इस प्रकार से अन्नदूत लाभार्थी केंद्र प्रभारी से मिलकर ओवरलोड वाहन और गाड़ियों पर प्राइवेट ड्राइवर रख दिए हैं जो की सभी दुकानों पर राशन भेज रहे हैं ट्रक चलानो पर हस्ताक्षर फर्जी ड्राइवरो द्वारा कराए जा रहे हैं जो कि बहुत गलत है