वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन से तबाही, 32 श्रद्धालुओं की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की तरफ जान...
महाकाल सेवा संस्था द्वारा दिनांक 28.07.2025 को बाणगंगा स्थित बाबा बाणेश्वर की भव्य सवारी का स्वागत किया गया, संस्थान द्वारा ग्राम मोरोद माचला स्थित मंदिर के पास दोपहर 1 बजे वृक्ष रोपण किया गया, इस दौरान ग्राम मोरोद माचला स्थित मंदिर में महाआरती एवं भोजन प्रशादी का भी आयोजन भी रखा गया था, इसमें संस्थान के
अध्यक्ष अर्जुन नायक , दिनेश चौहान, लक्ष्मण जी महेश, सारंग गायधने, प्रवीण सूर्यवंशी, उज्वल व्यास चिंटू यादव, मुकेश प्रजापत, सुमित कुमायु, जय सोनी, राजू मोरे, मनीष प्रजापत, धर्मेन्द्र वर्मा, दिलीप सावन, गोपाल राठौर, गोविंद सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई