पीएम मोदी के नेतृत्व में ही हमारी सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब - मुख्यमंत्री मोहन यादव

  • Share on :

इंदौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में समरसता कार्यक्रम में की गई ,इस दौरान मंच से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हमारी सेना के द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया और घर में घुसकर उसके कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर आड़े लिया , मनमोहन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी जब सरकार थी तो हमारे घर में घुसकर हमारे सैनिकों के सिर काटकर वह लोग ले गए थे लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो हमारे द्वारा उनके घर में घुसकर उन्हें करारा जवाब दिया इसी दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के दौरान जिस तरह से कांग्रेस नेता के द्वारा आरोप लगाए गए थे साथ ही कई महिलाओं को शराब पीने को लेकर बयान दिया था उसे पर भी मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कटाक्ष किया गया उनका कहना था कि जब चुनाव आए तो महिलाओं के द्वारा यह बात ध्यान रखते हुए वोटिंग की जाए और अपना सुदर्शन चक्र चलकर कांग्रेस को नीचे गिरा दिया जाए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper