अटल ग्राम सुशासन योजना के तहत बड़ोदिया में नवनिर्मित पंचायत भवन निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
बड़ोदिया ( सरदारपुर )। अटल ग्राम सुशासन योजना के अंतर्गत बड़ोदिया ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन के निर्माण कार्य की आज नीव रखकर विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजन-अर्चन एवं भूमि-पूजन के साथ की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विक्रम खराड़ी, उपसरपंच श्री जीवन पाटीदार, रोजगार सहायक श्री संतोष पाटीदार, पंच प्रतिनिधि श्री दिपक डाबे, श्री भुरालाल जी टेकाजी, श्री अशोक पाटीदार, श्री नारायण पटेल, श्री रवि जी चावडा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
संबोधित करते हुए सरपंच श्री विक्रम खराड़ी ने कहा कि अटल ग्राम सुशासन योजना के तहत बनने वाला यह नया पंचायत भवन ग्राम प्रशासन को अधिक संगठित, पारदर्शी और सशक्त बनाएगा। उन्होंने बताया कि भवन के निर्माण से ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं, बैठकों, जनसुनवाइयों तथा सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समयसीमा में पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी इस विकास कार्य के प्रति खुशी व्यक्त करते हुए इसे ग्राम प्रगति का महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य की सफलता एवं समय पर पूर्ण होने की कामना के साथ हुआ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper