प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत अब 31 अक्टूबर को जिला स्तरीय मेला आयोजित होगा

  • Share on :

धार ( मध्य प्रदेश )
जिला ब्यूरो दिलीप पाटिदार 
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत 4 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित अंगीकार-2025 अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों और दूसरे नागरिकों को जरूरी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, होम लोन, इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, शहरी आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत, (हेल्थ इंश्योरेंस) हेल्थ केम्प, उज्जवला योजना, (मुफ्त गैस कनेक्शन) प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना इत्यादि हितग्राही मुलक योजनाओं का लाभ एक ही जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर अब 31 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे से स्थान कार्यालय नगर पालिका परिषद प्रांगण धार में पी.एम. आवास मेला शहरी आयोजित किया गया है। पपोर्व में यह मेला 29 अक्तूबर को होना था। आयोजित मेले में योजनावार स्टॉल लगाये जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper