56 दुकान व्यापारी संघ द्वारा अनूठा विरोध प्रदर्शन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में खानपान के प्रमुख डेस्टिनेशन 56 दुकान क्षेत्र में 56 दुकान व्यापारी संघ द्वारा अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी मेजर जनरल का सूअर के मुंह वाला पोस्टर प्रदेश के साथ-साथ देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है... 56 दुकान व्यापारी संघ ने पोस्टर के नीचे सुअरों और पाकिस्तानियों का 56 दुकान क्षेत्र में प्रवेश निषेध करते हुए अंग्रेजी में लिखा है कि, पिग्स एंड पाकिस्तानीज सिटीजन्स आर नॉट अलाउड एट छप्पन....
यहां पर एक खास बात और देखी जा रही है कि 56 दुकान क्षेत्र में खाने-पीने आने वाले लोग इस पोस्टर को देखकर इसके साथ अपना फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं... विशेषकर 56 दुकान क्षेत्र में आने वाले युवाओं में इस पोस्टर का क्रेज बना हुआ है... बड़ी संख्या में 56 दुकान क्षेत्र में आने वाली लड़कियां भी पाकिस्तान और आतंकवादियों की इस कायराना हरकत को लेकर आक्रोशित दिखाई दी...