इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा हर कॉलोनी मोहल्ले में योग केंद्र बनाए जा रहे हैं तो वही समिति की जमीन मैं पार्किंग की जगह मांग रहे हैं इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 9 में क्षेत्री पार्षद राहुल जायसवाल द्वारा तीन मंजिला योग केंद्र जिम एवं लाइब्रेरी बनाई जा रही है तो वही प्रसिद्ध भजन गायक गन्नू महाराज द्वारा गार्डन की जमीन पर कुछ भाग निजी पार्किंग के लिए मांगा जा रहा है लेकिन नहीं देने पर मजदूर एवं ठेकेदारों से गन्नू महाराज ने की मारपीट ऐसे में ऐसा प्रतीक होता है कि आजकल भजन गायक को भी अपनी सु मधुर आवाज में बड़े-बड़े नेताओं को अपने वश में कर लेते हैं और उन पर उनकी आवाज का जादू चलता है जब कार्रवाई की बात आती है महाराज पर तो बड़े-बड़े नेताओं के फोन लगा चालू हो जाते हैं देखना यहां है कि क्या कन्नू महाराज इस जमीन पर अपना कब्जा जमा पाएंगे या फिर यहां पर योगशाला तैयार होगी जब इस मामले में क्षेत्रीय पार्षद राहुल जायसवाल से बात की गई तो जायसवाल ने कहा कि हमने महापौर जी के निर्देश अनुसार युवा केंद्र बनवाया है यहां के लोग मुक्त जमीन पर अपना कब्जा जमाना चाह रहे हैं योग केंद्र को लेकर गलत जानकारी देने पर क्षेत्रीय पार्षद पर फूटा लोगों का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 वाड क्रमांक 9 मै कमला नेहरू कॉलोनी में क्षेत्र पार्षद राहुल
जायसवाल द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो योग केंद्र लाइब्रेरी जिम के लिए निर्माण चालू है प्रसिद्ध भजन गायक गन्नू महाराज पर भी आप प्रति आप लग रहे थे जिसको लेकर गन्नू महाराज ने मीडिया को दी जानकारी गन्नू महाराज का कहना है कि जिस जमीन पर यह योग केंद्र निर्माण किया जा रहा है वह कमला नेहरू समिति की जमीन है उसे पर बिना परमिशन के यह लोग निर्माण करवा रहे हैं जहाँ क्षेत्रीय रह वासियों ने भी एक मंजिला योग केंद्र का निर्माण करने की स्वीकृति दी थी बावजूद इसके जायसवाल द्वारा तीन मंजिला भवन तैयार किया जा रहा है वही गन्नू महाराज ने समिति का नक्शा भी दिखाया जिसमें यह क्लियर हो रहा है कि या जमीन कोई सरकारी नहीं है यहां सिर्फ गार्डन की जगह थी यहां गार्डन और यहां पर गार्डन ही बना है पहले यहां महिला सिलाई केंद्र बना हुआ था के बाद यहां पर मंदिर की स्थापना की गई उसके बाद यहां ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ था जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो और बात आ रही थी कि यहां मजदूरों के साथ मारपीट की गई है पर यह आप पूरा गलत है विवाद हुआ था लेकिन उसकी असली वजह यह थी कि यहां के ठेकेदार द्वारा कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक से बदतमीजी की थी इसको लेकर यहां के लोगों में गुस्सा फूटा और बातचीत तू तो मैं तक पहुंची थी अब देखना यहां है कि क्षेत्रीय पार्षद राहुल जायसवाल सच बोल रहे हैं या गन्नू महाराज और रहवासी सच बता रहे।