सर्दियों में फ़र्टिलिटी क्यों होती है बेहतर? डॉ. आस्था जैन का सुझाव
सह संपादक-अनिल चौधरी
इंदौर। बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, इंदौर ने डॉ. आस्था जैन, फर्टिलिटी और आईवीएफ विशेषज्ञ से बातचीत के दौरान सर्दियों का फर्टिलिटी पर असर, फर्टिलिटी बढ़ाने वाली सर्जरी की भूमिका और आईवीएफ इलाज में दिशा-निर्देशों के अनुसार उपचार की ज़रूरत पर चर्चा की।डॉ. जैन ने सर्दियों के फर्टिलिटी स्वास्थ्य पर लाभकारी प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा, “सर्दियों में धूप अच्छी मिलती है और ताजगी भरे फल और सब्ज़ियाँ उपलब्ध होती हैं, जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं। ज्यादा विटामिन डी, अच्छा पोषण और आराम का माहौल हमारे शरीर के संतुलन को बढ़ाता है ।
डॉ. जैन ने फर्टिलिटी इलाज में सही दिशा-निर्देशों का पालन करने पर भी ज़ोर दिया। बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ में हर व्यक्ति की पूरी जांच होती है, उसके बाद ज़रूरी टेस्ट और एक व्यवस्थित, स्टेप-बी-स्टेप ट्रीटमेंट इलाज योजना बनाई जाती है। इस प्रक्रिया से हर दंपति को सुरक्षित, पारदर्शी और उनकी ज़रूरत के हिसाब से सही देखभाल मिलती है।10 से ज़्यादा सालों के अनुभव और 1500 से ज़्यादा आईवीएफ करवा चुकीं डॉ. आस्था जैन को बार-बार आईवीएफ फेल होने, PCOS, कम ओवेरियन क्षमता, एंडोमेट्रियोसिस और जटिल गर्भाशय समस्याओं के इलाज में खास विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है।फर्टिलिटी से जुड़ी सुधारात्मक सर्जरी के महत्व पर भी चर्चा हुई, जो आईवीएफ की सफलता बढ़ाने में मदद करती हैं। डॉ. जैन ने समझाया कि इलाज शुरू करने से पहले कुछ अंदरूनी समस्याओं को ठीक करना ज़रूरी होता है। इनका उपचार सर्जरी के ज़रिये सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए, ताकि एम्ब्र्यो गर्भ में सही स्थान पर स्थापित हो सके और गर्भावस्था की सफलता सुनिश्चित हो।

