"इंदौर से आई चिंता की खबर — मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अस्वस्थ, बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती"
सुबह का वक्त, जब इंदौर के लोगों ने सामान्य दिन की शुरुआत की, तभी शहर के सबसे प्रभावशाली नेता और प्रदेश के काबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जैसे ही असहजता महसूस हुई, उन्हें तत्काल बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत जांचें शुरू कीं — हर रिपोर्ट पर निगाहें ठहर गईं, क्योंकि बात सिर्फ एक मंत्री की नहीं, बल्कि उस चेहरे की है जिसने दशकों तक इंदौर की राजनीति को दिशा दी है।हालांकि डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई है, पर पूरे प्रदेश में चिंता की लहर है। समर्थक, शुभचिंतक और कार्यकर्ता सबकी निगाहें बस एक खबर पर टिकी हैं — "साहब ठीक हैं" यह सुनने के इंतज़ार में।इंदौर की गलियों से लेकर मंत्रालय तक, आज दुआओं में एक ही नाम है — कैलाश विजयवर्गीय। पत्रकार चक्रवर्ती

