राजनीति

  • कैसे पास होगा वक्फ बिल, समझें NDA का नंबरगेम

    नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की एकजुटता का पहला बड़ा इम्तिहान है। इस विधेयक को पारित करने के लिए सरकार को एनडीए को एकजुट रखना होगा, तभी वह दोनों सदनों से विधेयक को मंजूरी दिला सकेगी। चूंकि, विपक्षी गठबंधन INDIA समेत कई दल इस विधेयक के विरोध में हैं, इसलिए चुनौती ज्यादा है। हालांकि, विधेयक पेश होने के पहले भाजपा ने अपने दोनों प्रमुख सहयोगी दलों जद(यू) और टीडीपी के सुझावों को विधेयक में शामिल कर बहुमत का आंकड़ा मजबूत किया है।
    वक्फ विधेयक बुधवार को लोकसभा में और उसके बाद राज्यसभा में पेश किया जाना है। विपक्षी INDIA गठबंधन ने विधेयक के विरोध में अपना रुख साफ कर दिया है। इसे देखते हुए दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस के साथ काफी तनातनी भी देखने को मिल सकती है। मंगलवार को सरकार के लिए राहत की बात यह रही कि उसके दोनों प्रमुख सहयोगी टीडीपी और जद(यू) ने विधेयक का समर्थन करने की बात कही है।
    इसके पहले सरकार ने इन दोनों प्रमुख सहयोगी दलों के सुझावों को विधेयक में शामिल करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों दलों ने समर्थन देने की बात कही। दोनों दलों के जो सुझाव शामिल किए गए हैं, उनमें वक्फ संपत्तियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा है।
    क्या है नंबर गेम
    लोकसभा के अंकगणित के अनुसार, 542 सदस्यों वाली प्रभावी सदन संख्या में एनडीए के पास 293 सदस्य यानी उसके पास अपना स्पष्ट बहुमत है, लेकिन यह बहुमत जद(यू) और टीडीपी के दम पर है, क्योंकि भाजपा के अपने 240 सदस्य ही हैं। दूसरी तरफ विपक्षी INDIA गठबंधन में 233 सांसद हैं। ऐसे में एनडीए की एकजुटता ही विधेयक को लोकसभा में पारित करने में किसी तरह की समस्या नहीं आने देगी। राज्यसभा में प्रभावी 236 सदस्यों वाले सदन में छह मनोनीत सांसदों का समर्थन मिलने पर एनडीए की कुल संख्या 122 पहुंच जाती है। इस तरह 119 के बहुमत के आंकड़े को देखते हुए यह संख्या विधेयक को पारित करने के लिए पर्याप्त रहेगी।
    लोकसभा: निचले सदन में एनडीए को 272 मतों की जरूरत है। 542 सांसदों में 240 भाजपा के पास हैं। जबकि, 12 जदयू, 16 टीडीपी, 5 एलजेपी (आरवी), 2 रालोद और 7 शिवसेना से हैं।
    लाइव हिन्दुस्तान

  • 6000 करोड़ के महादेव ऐप घोटाले में CBI ने भूपेश बघेल को बनाया आरोपी

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने महादेव ऐप घोटाले में उन्हें आरोपी बनाया है। 6000 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने बघेल का नाम एफआईआर में शामिल किया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब एक सप्ताह पहले एजेंसी ने चार राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें बघेल का आवास, कुछ नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के घर शामिल थे।
    FIR में कहा गया है कि महादेव बुक ऐप के मालिकों ने पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर बड़ी रकम दी, ताकि उनकी अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐक्शन ना लिया जाए। यह पैसा हवाला के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों तक पहुंचता था। इस तरह कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • पूजा के दौरान लगी आग में 89 पर्सेंट झुलसीं कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास की हालत गंभीर

    अहमदाबाद। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घर में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में गिरिजा व्यास गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उनको अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है, क्योंकि आग से उनका शरीर 89 प्रतिशत तक झुलस गया है। इसके अलावा गिरने के कारण उनके सिर में भी चोट आई है। डॉक्टर ने बताया कि उनको पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।
    मिली जानकारी के अनुसार, गिरिजा व्यास अपने घर में गणगौर पूजा कर रही थीं। इस दौरान वहां आग लग गई। गिरिजा व्यास की साड़ी में आग लगने के कारण उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया। झुलसने के कारण उनकी हालत गंभीर है। इसके अलावा आग लगने के बाद वो घर में गिर गई थीं, जिस वजह से उनके सिर में भी चोट आई है। अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की जमकर की तारीफ, कहा- 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी'

    नई दिल्ली। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट ने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को इस वक्त का सबसे ताकतवर नेता बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल में प्रधानमंत्री मोदी सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
    भारत के भू-राजनीतिक रुख पर बोलते हुए चिली के राष्ट्रपति ने कहा, '...भारत विश्व में शांति के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी की आजकल एक अजीब स्थिति है कि वे दुनिया के हर नेता व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर सकते हैं। वे यूरोपीय संघ, ब्रिक्स या ईरान और BRICS में लैटिन अमेरिकी नेताओं समेत सभी से संपर्क कर सकते हैं, उन्हें अहम सुझाव दे सकते हैं। यह कुछ ऐसा है, जो अब कोई अन्य नेता नहीं कर सकता। आप आजकल भू-राजनीतिक माहौल में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं...।'
    इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में चिली के राष्ट्रपति का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और चिली के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सहित अन्य नेता मौजूद थे। यहां उन्होंने कहा, ' भारत में किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। मैं पहली बार राजकीय यात्रा पर यहां आया हूं। मैं यहां मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले 16 वर्षों से चिली से कोई भी यहां नहीं आया है और इन 16 वर्षों में भारत बहुत बदल गया है।'
    साभार अमर उजाला

  • कांग्रेस ने उठाई मांग... प्राइवेट कॉलेजों में भी मिले एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी जातिगत आरक्षण देने की मांग उठाई है। कांग्रेस की संचार सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने सोमवार को यह डिमांड की। उन्होंने संसदीय समिति की सिफारिश का समर्थन करते हुए यह मांग की, जिसमें कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 15(5) के तहत निजी संस्थानों में भी ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग को आरक्षण दिया जाए। दिलचस्प बात यह है कि करीब 20 साल पहले ही यह मामला आया था और संविधान में संशोधन के बाद भी तत्कालीन यूपीए-1 सरकार इससे पीछे हट गई थी। इस सरकार का नेतृत्व कांग्रेस की ओर से ही किया जा रहा था। यूपीए सरकार के दौर में ही संविधान में 93वां संशोधन हुआ था, जिसमें आर्टिकल 15(5) लाया गया था।
    यूपीए सरकार ने 2006 में इस प्रावधान के तहत सेंट्रल एजुकेशन इंस्टिट्यूशंस ऐक्ट पारित किया था। इसके जरिए सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू किया गया था, लेकिन निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। जयराम रमेश ने कहा कि 2008 में इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी, जिसने इसे बरकरार रखा था। अदालत ने यह भी कहा था कि निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिले पर आरक्षण के सवाल पर भी विचार किया जा सकता है। अब लगभग दो दशक बाद कांग्रेस ने फिर से यह मांग उठाई है कि निजी संस्थानों में दाखिले पर आरक्षण लागू हो, जिस पर उसने अपने दौर में चुप्पी साध ली थी।
    कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि अदालत के फैसले से साफ है कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों को संवैधानिक तौर पर निजी संस्थानों में आरक्षण मिल सकता है। बता दें कि 2024 के आम चुनाव में भी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इस आरक्षण का वादा किया था। अब संसदीय समिति ने भी ऐसे ही आरक्षण की सिफारिश की है तो उस मांग को कांग्रेस ने फिर तेज किया है। इस समिति का नेतृत्व कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह कर रहे हैं। फिलहाल देश के किसी भी निजी शिक्षण संस्थान में जातिगत आरक्षण लागू नहीं है। हालांकि जानकार मानते हैं कि अकेले आर्टिकल 15 (5) के भरोसे ही आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता। ऐसा करने के लिए एक और कानून की जरूरत है, जो इसका समर्थन करे।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में भी नहीं बिकेगा मांस

    भोपाल. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी ने दी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है. 
    एक अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान मैहर शहर में सभी मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. मैहर हिंदुओं के लिए एक शक्तिपीठ, श्रद्धेय मां शारदा मंदिर का घर है. वार्षिक नौ दिवसीय ‘माँ शारदे चैत्र नवरात्रि मेले’ के दौरान शहर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में रविवार से नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
    राजधानी भोपाल और इंदौर में मांस की दुकानों को चैती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के त्योहारों पर बंद रहने का आदेश दिया गया है. दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए, नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे आदेशों का उल्लंघन करते हैं तो दुकानों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.
    लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह समेत कई बीजेपी विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया जाए. सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर समेत राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद कर दी जाएंगी. 
    साभार आज तक

     

क्राइम

  • ओवर ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढों में फंसे वाहन

    दमोह। दमोह शहर के तीन गुल्ली चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज के काम बंद होने के बाद यहां बने गड्ढों में बुधवार सुबह से रात तक करीब आधा दर्जन वाहन फंस गए। इन वाहनों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने रात में यहां बैरिकेडिंग करवाई और संकेतक लगाकर वाहन चालकों को दूर से ही सावधान करने का प्रयास किया।
    जानकारी के लिए बता दें कि तीन गुल्ली से मलैया मिल फाटक तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन हाई कोर्ट से स्टे मिलने के बाद पिछले दो महीने से यह काम बंद है। पिछले कई दिनों तक ठेकेदार की सामग्री यहां पड़ी रही, लेकिन स्टे नहीं हटने की वजह से ठेकेदार अपनी सामग्री लेकर वहां से चला गया। इसके बावजूद, ओवरब्रिज के लिए खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढे अभी भी तीन गुल्ली पर मौजूद हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    बुधवार की सुबह एक रोड रोलर इस गड्ढे में फंस गया। इसके बाद वाहनों के फंसने का सिलसिला शुरू हो गया। एक वाहन के निकलते ही दूसरा वाहन गड्ढे में फंस जाता था। देर रात यहां एक यात्री बस फंस गई, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जहां-जहां गड्ढे थे, वहां बैरिकेडिंग कराई और संकेतक लगाए, ताकि वाहन चालकों को कुछ दूरी से होकर निकलने की सूचना दी जा सके।
    साभार अमर उजाला
     

  • इंदौर एयरपोर्ट पर तीन तस्करों को पकड़ा, सोने को काले मोती, बेल्ट, कैप्सूल में बदल दिया

    इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार रात इंदौर एयरपोर्ट पर तीन तस्करों को पकड़ा गया जिनके पास से 1.7 किग्रा वजन का 92 लाख रुपए का सोना मिला है। इन्होंने सोने को काले मोती, बेल्ट, कैप्सूल में बदल दिया था। इंदौर में सोने की तस्करी का यह पहला मामला है जिसमें सोने को इस तरह अन्य चीजों में बदला गया है। तीनों आरोपी दिल्ली, जयपुर और नागौर के रहने वाले हैं। 
    आरोपियों के पास से मिली एक भी चीज सुनहरे रंग की नहीं थी। उन्होंने सोने की नई चीजें बनाई और सबका रंग बदल दिया। यह पहचानना भी मुश्किल था कि यह चीजें सोने की हैं। इनके पास से दो चेन, एक काले मोतियों के आकार का कड़ा, एक बेल्ट का बक्कल, दो कड़े, दो कैप्सूल और एक अंगूठी जब्त की गई। 
    पकड़े गए आरोपियों में से एक ने मलद्वार से सोने के कैप्सूल को शरीर के अंदर छुपा लिया था। एक व्यक्ति के पास से सोने का एक काले मोती वाला कड़ा और चांदी की पॉलिश चढ़ी एक मोटी सोने की अंगूठी पकड़ी। एक के पास से सोने के बेल्ट का बक्कल, एक कड़ा और एक चेन पकड़ी गई है। इन्होंने सभी सोने की चीजों पर चांदी या रोडियम की पॉलिश कर दी थी। 
    पकड़ाए गए तीनों आरोपी वाहक के रूप में काम करते हैं। इनके पीछे कई अन्य लोग हैं जो इनसे सोना बुलाते हैं और फिर बाजार में इसे बेचते हैं। अब कस्टम्स विभाग इन तीनों से पूछताछ कर मुख्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। 
    साभार अमर उजाला

  • टक्कर के बाद झगड़ा, मारपीट

    इंदौर। तेज गति से जा रहे आटो रिक्शा ने दूसरे आटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इसे लेकर विवाद में एक पक्ष ने दूसरे के साथ मारपीट कर दी।
    खजराना पुलिस ने बताया कि हादसा और मारपीट की घटना सुहाना जायका होटल के सामने हुई। अल्फेज पिता आबिद अली निवासी न्यू हीना कालोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ई रिक्शा क्रमांक एमपी 09 जेडटी 4501 के चालक और उसके साथी पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त की रिक्शा से शादी पार्टी के आर्डर से वापस आ रहा था। तभी रास्ते में उसके दोस्त का आटो रिक्शा दूसरे आटो रिक्शा से टकरा गया। इस बात को लेकर आरोपी आटो रिक्शा चालक ने उसके साथी को गाली गलौज की और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
    यहां पर भी वाहन चालकों में विवाद
    चंदननगर इलाके में धार रोड पर डी मार्ट के पास भी वाहन चालकों में विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि साजिद पिता मोहम्मद शकुर निवासी लोहा गेट 12 वीं गली की रिपोर्ट पर आरोपी सौरभ उर्फ कान्हा निवासी पंचमूर्ति नगर और विकास चौधरी पर केस दर्ज किया गया। साजिद ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मुझे गाड़ी सही से चलाने की बात पर विवाद किया और गालियां दी। गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ थप्पड से मारपीट की और गाड़ी के कांच खोलकर चेहरे और सिर में मार दिया। जान से मारने की धमकी भी दी।

  • देवी मंदिर में एक परिवार हुआ हादसे का शिकार, झूले पर करंट आने से 14 साल की बच्ची की गई जान, कई बचे

    इंदौर। नवरात्रि में दर्शन के लिए बिजासन मंदिर गया एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। यहां पर लगे मेले में झूले पर करंट आने से 14 साल की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। 8 साल के बेटे को पिता ने बचा लिया। झूले पर कई अन्य लोगों को भी करंट लगा। 
    एरोड्रम पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है। यहां 14 साल की कनक रनवासी अपने 8 साल के भाई नयन के साथ झूला झूल रही थी। यह परिवार हातोद का रहने वाला है। झूला रुकते ही कनक नीचे उतरी तो प्लेटफार्म पर उसे करंट का झटका लगा। वह मदद के लिए चिल्लाई तो भाई ने बहन तो पकड़ लिया। भाई भी करंट की चपेट में आ गया। पिता ने जैसे ही बेटे को पकड़ा तो उन्हें भी करंट लगा। इस पर उन्होंने तुरंत बेटे को अपनी तरफ खींच लिया। तब तक कनक बेहोश हो गई थी। लोगों ने बताया कि कनक ने चप्पल नहीं पहनी थी। माता पिता ने बेहोश कनक को उठाने की कोशिश की लेकिन वह जवाब नहीं दे पा रही थी। इस पर माता पिता उसे पास के अस्पताल ले गए जहां से उसे एमवाय ले जाने की सलाह दी गई। देर रात करीब एक बजे के बच्ची को यहां मृत घोषित कर दिया गया। 
    मेले में मौजूद लोगों ने बताया कि बच्ची को करंट लगने के दौरान आसपास के कई लोगों को करंट लगा। नवरात्र के शुरूआत से ही यहां पर भारी भीड़ थी और प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए थे। इसके बावजूद यहां पर हादसा हो गया। कनक 10वी कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। वहीं बेटा नयन भी तीसरी क्लास का स्टूडेंट है। परिवार ने बताया कि भीड़ होने के चलते उन्हें पुलिस की मदद भी समय पर नहीं मिल पाई। 
    साभार अमर उजाला

  • ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर, क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये आवेदक के 34 लाख 79 हजार 720 रूपये रिफंड

    • आवेदक द्वारा फेसबुक पर फर्जी ऐड देखकर हुआ था, ठग से संपर्क।
    • ठग द्वारा आवेदक को माल की डिलेवरी देने के लिए एडवांस पेमेंट के रूप में रुपए प्राप्त कर किया था ऑनलाइन फ्रॉड ।
    • इंदौर क्राईम ब्रांच के द्वारा वर्ष 2023 में कुल 02 करोड़ 44 लाख 32 हजार 820  रुपए, आवेदकों के कराए गए है सकुशल वापस ।
    • क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित Cyber Helpline No. 704912-4445  पर प्राप्त शिकायतों में लगातार त्वरित कार्यवाही कर कराए जा रहे रिफंड 

    इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि रिफंड कराई जा रही है। इसी अनुक्रम में आवेदक सागर के द्वारा cyber helpline पर ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक सागर निवासी महू जिनका एल्यूमीनियम स्क्रैप का कार्य है के द्वारा facebook सोशल मीडिया पर सस्ते में एल्यूमीनियम स्क्रैप माल का ऐड देखा और ऐड में दिखाए गए नंबर पर संपर्क करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ, ठग द्वारा जूठे विश्वास में लेकर आवेदक से एडवांस पेमेंट करने का बोला गया, आवेदक को ट्रांसपोर्ट में स्क्रैप मैटेरियल लोड करने का वीडियो भेजा जिसपर आवेदक के द्वारा विश्वास करते हुए अपने HDFC bank से ठग व्यक्ति के खाते में 34,79,820 रू ऑनलाइन ट्रांसफर किए, ठग द्वारा आवेदक से प्राप्त रुपए को अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करते हुए ठगी को अंजाम दिया गया।
     जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के 34,79,820/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।

    क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा वर्ष 2023(जनवरी से अगस्त तक) में ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में 02 करोड़ 44 लाख 32 हजार 782  रुपए आवेदकों के सकुशल रिफंड कराए गए है।
     आमजन को सूचित किया जाता है की सोशल मीडिया (facebook, Instagram, Twitter, YouTube आदि) पर दिखाए गए किसी भी आकर्षक ऐड पर जल्दबाजी में भरोसा न करे, विश्वसनीयता की पूर्णरूप से जांच किए बिना कभी भी अपनी निजी एवं बैंकिंग संबंधित जानकारी किसी को न देवें अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हो। और इस तरह के फ्रॉड होने पर अपने नजीदीकी थाने एवं क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन न. 7049124445 पर सूचित करें।

  • अमेरिकी संसद में बांग्लादेश नरसंहार को लेकर पाकिस्तान के...

    अमेरिकी संसद में बांग्लादेश नरसंहार को लेकर पाकिस्तान के...अमेरिकी संसद में बांग्लादेश नरसंहार को लेकर पाकिस्तान के...

विज्ञापन

स्पोर्ट्स

  • कैसे पास होगा वक्फ बिल, समझें NDA का नंबरगेम

    नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की एकजुटता का पहला बड़ा इम्तिहान है। इस विधेयक को पारित करने के लिए सरकार को एनडीए को एकजुट रखना होगा, तभी वह दोनों सदनों से विधेयक को मंजूरी दिला सकेगी। चूंकि, विपक्षी गठबंधन INDIA समेत कई दल इस विधेयक के विरोध में हैं, इसलिए चुनौती ज्यादा है। हालांकि, विधेयक पेश होने के पहले भाजपा ने अपने दोनों प्रमुख सहयोगी दलों जद(यू) और टीडीपी के सुझावों को विधेयक में शामिल कर बहुमत का आंकड़ा मजबूत किया है।
    वक्फ विधेयक बुधवार को लोकसभा में और उसके बाद राज्यसभा में पेश किया जाना है। विपक्षी INDIA गठबंधन ने विधेयक के विरोध में अपना रुख साफ कर दिया है। इसे देखते हुए दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस के साथ काफी तनातनी भी देखने को मिल सकती है। मंगलवार को सरकार के लिए राहत की बात यह रही कि उसके दोनों प्रमुख सहयोगी टीडीपी और जद(यू) ने विधेयक का समर्थन करने की बात कही है।
    इसके पहले सरकार ने इन दोनों प्रमुख सहयोगी दलों के सुझावों को विधेयक में शामिल करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों दलों ने समर्थन देने की बात कही। दोनों दलों के जो सुझाव शामिल किए गए हैं, उनमें वक्फ संपत्तियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा है।
    क्या है नंबर गेम
    लोकसभा के अंकगणित के अनुसार, 542 सदस्यों वाली प्रभावी सदन संख्या में एनडीए के पास 293 सदस्य यानी उसके पास अपना स्पष्ट बहुमत है, लेकिन यह बहुमत जद(यू) और टीडीपी के दम पर है, क्योंकि भाजपा के अपने 240 सदस्य ही हैं। दूसरी तरफ विपक्षी INDIA गठबंधन में 233 सांसद हैं। ऐसे में एनडीए की एकजुटता ही विधेयक को लोकसभा में पारित करने में किसी तरह की समस्या नहीं आने देगी। राज्यसभा में प्रभावी 236 सदस्यों वाले सदन में छह मनोनीत सांसदों का समर्थन मिलने पर एनडीए की कुल संख्या 122 पहुंच जाती है। इस तरह 119 के बहुमत के आंकड़े को देखते हुए यह संख्या विधेयक को पारित करने के लिए पर्याप्त रहेगी।
    लोकसभा: निचले सदन में एनडीए को 272 मतों की जरूरत है। 542 सांसदों में 240 भाजपा के पास हैं। जबकि, 12 जदयू, 16 टीडीपी, 5 एलजेपी (आरवी), 2 रालोद और 7 शिवसेना से हैं।
    लाइव हिन्दुस्तान

  • 6000 करोड़ के महादेव ऐप घोटाले में CBI ने भूपेश बघेल को बनाया आरोपी

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने महादेव ऐप घोटाले में उन्हें आरोपी बनाया है। 6000 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने बघेल का नाम एफआईआर में शामिल किया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब एक सप्ताह पहले एजेंसी ने चार राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें बघेल का आवास, कुछ नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के घर शामिल थे।
    FIR में कहा गया है कि महादेव बुक ऐप के मालिकों ने पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर बड़ी रकम दी, ताकि उनकी अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐक्शन ना लिया जाए। यह पैसा हवाला के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों तक पहुंचता था। इस तरह कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • पूजा के दौरान लगी आग में 89 पर्सेंट झुलसीं कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास की हालत गंभीर

    अहमदाबाद। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घर में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में गिरिजा व्यास गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उनको अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है, क्योंकि आग से उनका शरीर 89 प्रतिशत तक झुलस गया है। इसके अलावा गिरने के कारण उनके सिर में भी चोट आई है। डॉक्टर ने बताया कि उनको पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।
    मिली जानकारी के अनुसार, गिरिजा व्यास अपने घर में गणगौर पूजा कर रही थीं। इस दौरान वहां आग लग गई। गिरिजा व्यास की साड़ी में आग लगने के कारण उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया। झुलसने के कारण उनकी हालत गंभीर है। इसके अलावा आग लगने के बाद वो घर में गिर गई थीं, जिस वजह से उनके सिर में भी चोट आई है। अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की जमकर की तारीफ, कहा- 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी'

    नई दिल्ली। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट ने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को इस वक्त का सबसे ताकतवर नेता बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल में प्रधानमंत्री मोदी सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
    भारत के भू-राजनीतिक रुख पर बोलते हुए चिली के राष्ट्रपति ने कहा, '...भारत विश्व में शांति के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी की आजकल एक अजीब स्थिति है कि वे दुनिया के हर नेता व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर सकते हैं। वे यूरोपीय संघ, ब्रिक्स या ईरान और BRICS में लैटिन अमेरिकी नेताओं समेत सभी से संपर्क कर सकते हैं, उन्हें अहम सुझाव दे सकते हैं। यह कुछ ऐसा है, जो अब कोई अन्य नेता नहीं कर सकता। आप आजकल भू-राजनीतिक माहौल में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं...।'
    इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में चिली के राष्ट्रपति का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और चिली के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सहित अन्य नेता मौजूद थे। यहां उन्होंने कहा, ' भारत में किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। मैं पहली बार राजकीय यात्रा पर यहां आया हूं। मैं यहां मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले 16 वर्षों से चिली से कोई भी यहां नहीं आया है और इन 16 वर्षों में भारत बहुत बदल गया है।'
    साभार अमर उजाला

  • कांग्रेस ने उठाई मांग... प्राइवेट कॉलेजों में भी मिले एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी जातिगत आरक्षण देने की मांग उठाई है। कांग्रेस की संचार सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने सोमवार को यह डिमांड की। उन्होंने संसदीय समिति की सिफारिश का समर्थन करते हुए यह मांग की, जिसमें कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 15(5) के तहत निजी संस्थानों में भी ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग को आरक्षण दिया जाए। दिलचस्प बात यह है कि करीब 20 साल पहले ही यह मामला आया था और संविधान में संशोधन के बाद भी तत्कालीन यूपीए-1 सरकार इससे पीछे हट गई थी। इस सरकार का नेतृत्व कांग्रेस की ओर से ही किया जा रहा था। यूपीए सरकार के दौर में ही संविधान में 93वां संशोधन हुआ था, जिसमें आर्टिकल 15(5) लाया गया था।
    यूपीए सरकार ने 2006 में इस प्रावधान के तहत सेंट्रल एजुकेशन इंस्टिट्यूशंस ऐक्ट पारित किया था। इसके जरिए सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू किया गया था, लेकिन निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। जयराम रमेश ने कहा कि 2008 में इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी, जिसने इसे बरकरार रखा था। अदालत ने यह भी कहा था कि निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिले पर आरक्षण के सवाल पर भी विचार किया जा सकता है। अब लगभग दो दशक बाद कांग्रेस ने फिर से यह मांग उठाई है कि निजी संस्थानों में दाखिले पर आरक्षण लागू हो, जिस पर उसने अपने दौर में चुप्पी साध ली थी।
    कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि अदालत के फैसले से साफ है कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों को संवैधानिक तौर पर निजी संस्थानों में आरक्षण मिल सकता है। बता दें कि 2024 के आम चुनाव में भी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इस आरक्षण का वादा किया था। अब संसदीय समिति ने भी ऐसे ही आरक्षण की सिफारिश की है तो उस मांग को कांग्रेस ने फिर तेज किया है। इस समिति का नेतृत्व कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह कर रहे हैं। फिलहाल देश के किसी भी निजी शिक्षण संस्थान में जातिगत आरक्षण लागू नहीं है। हालांकि जानकार मानते हैं कि अकेले आर्टिकल 15 (5) के भरोसे ही आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता। ऐसा करने के लिए एक और कानून की जरूरत है, जो इसका समर्थन करे।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में भी नहीं बिकेगा मांस

    भोपाल. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी ने दी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है. 
    एक अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान मैहर शहर में सभी मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. मैहर हिंदुओं के लिए एक शक्तिपीठ, श्रद्धेय मां शारदा मंदिर का घर है. वार्षिक नौ दिवसीय ‘माँ शारदे चैत्र नवरात्रि मेले’ के दौरान शहर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में रविवार से नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
    राजधानी भोपाल और इंदौर में मांस की दुकानों को चैती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के त्योहारों पर बंद रहने का आदेश दिया गया है. दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए, नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे आदेशों का उल्लंघन करते हैं तो दुकानों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.
    लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह समेत कई बीजेपी विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया जाए. सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर समेत राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद कर दी जाएंगी. 
    साभार आज तक

     

एंटरटेनमेंट

  • कैसे पास होगा वक्फ बिल, समझें NDA का नंबरगेम

    नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की एकजुटता का पहला बड़ा इम्तिहान है। इस विधेयक को पारित करने के लिए सरकार को एनडीए को एकजुट रखना होगा, तभी वह दोनों सदनों से विधेयक को मंजूरी दिला सकेगी। चूंकि, विपक्षी गठबंधन INDIA समेत कई दल इस विधेयक के विरोध में हैं, इसलिए चुनौती ज्यादा है। हालांकि, विधेयक पेश होने के पहले भाजपा ने अपने दोनों प्रमुख सहयोगी दलों जद(यू) और टीडीपी के सुझावों को विधेयक में शामिल कर बहुमत का आंकड़ा मजबूत किया है।
    वक्फ विधेयक बुधवार को लोकसभा में और उसके बाद राज्यसभा में पेश किया जाना है। विपक्षी INDIA गठबंधन ने विधेयक के विरोध में अपना रुख साफ कर दिया है। इसे देखते हुए दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस के साथ काफी तनातनी भी देखने को मिल सकती है। मंगलवार को सरकार के लिए राहत की बात यह रही कि उसके दोनों प्रमुख सहयोगी टीडीपी और जद(यू) ने विधेयक का समर्थन करने की बात कही है।
    इसके पहले सरकार ने इन दोनों प्रमुख सहयोगी दलों के सुझावों को विधेयक में शामिल करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों दलों ने समर्थन देने की बात कही। दोनों दलों के जो सुझाव शामिल किए गए हैं, उनमें वक्फ संपत्तियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा है।
    क्या है नंबर गेम
    लोकसभा के अंकगणित के अनुसार, 542 सदस्यों वाली प्रभावी सदन संख्या में एनडीए के पास 293 सदस्य यानी उसके पास अपना स्पष्ट बहुमत है, लेकिन यह बहुमत जद(यू) और टीडीपी के दम पर है, क्योंकि भाजपा के अपने 240 सदस्य ही हैं। दूसरी तरफ विपक्षी INDIA गठबंधन में 233 सांसद हैं। ऐसे में एनडीए की एकजुटता ही विधेयक को लोकसभा में पारित करने में किसी तरह की समस्या नहीं आने देगी। राज्यसभा में प्रभावी 236 सदस्यों वाले सदन में छह मनोनीत सांसदों का समर्थन मिलने पर एनडीए की कुल संख्या 122 पहुंच जाती है। इस तरह 119 के बहुमत के आंकड़े को देखते हुए यह संख्या विधेयक को पारित करने के लिए पर्याप्त रहेगी।
    लोकसभा: निचले सदन में एनडीए को 272 मतों की जरूरत है। 542 सांसदों में 240 भाजपा के पास हैं। जबकि, 12 जदयू, 16 टीडीपी, 5 एलजेपी (आरवी), 2 रालोद और 7 शिवसेना से हैं।
    लाइव हिन्दुस्तान

  • 6000 करोड़ के महादेव ऐप घोटाले में CBI ने भूपेश बघेल को बनाया आरोपी

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने महादेव ऐप घोटाले में उन्हें आरोपी बनाया है। 6000 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने बघेल का नाम एफआईआर में शामिल किया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब एक सप्ताह पहले एजेंसी ने चार राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें बघेल का आवास, कुछ नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के घर शामिल थे।
    FIR में कहा गया है कि महादेव बुक ऐप के मालिकों ने पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर बड़ी रकम दी, ताकि उनकी अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐक्शन ना लिया जाए। यह पैसा हवाला के जरिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों तक पहुंचता था। इस तरह कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • पूजा के दौरान लगी आग में 89 पर्सेंट झुलसीं कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास की हालत गंभीर

    अहमदाबाद। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घर में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में गिरिजा व्यास गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उनको अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है, क्योंकि आग से उनका शरीर 89 प्रतिशत तक झुलस गया है। इसके अलावा गिरने के कारण उनके सिर में भी चोट आई है। डॉक्टर ने बताया कि उनको पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।
    मिली जानकारी के अनुसार, गिरिजा व्यास अपने घर में गणगौर पूजा कर रही थीं। इस दौरान वहां आग लग गई। गिरिजा व्यास की साड़ी में आग लगने के कारण उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया। झुलसने के कारण उनकी हालत गंभीर है। इसके अलावा आग लगने के बाद वो घर में गिर गई थीं, जिस वजह से उनके सिर में भी चोट आई है। अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की जमकर की तारीफ, कहा- 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी'

    नई दिल्ली। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट ने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को इस वक्त का सबसे ताकतवर नेता बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल में प्रधानमंत्री मोदी सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
    भारत के भू-राजनीतिक रुख पर बोलते हुए चिली के राष्ट्रपति ने कहा, '...भारत विश्व में शांति के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी की आजकल एक अजीब स्थिति है कि वे दुनिया के हर नेता व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर सकते हैं। वे यूरोपीय संघ, ब्रिक्स या ईरान और BRICS में लैटिन अमेरिकी नेताओं समेत सभी से संपर्क कर सकते हैं, उन्हें अहम सुझाव दे सकते हैं। यह कुछ ऐसा है, जो अब कोई अन्य नेता नहीं कर सकता। आप आजकल भू-राजनीतिक माहौल में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं...।'
    इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में चिली के राष्ट्रपति का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और चिली के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सहित अन्य नेता मौजूद थे। यहां उन्होंने कहा, ' भारत में किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। मैं पहली बार राजकीय यात्रा पर यहां आया हूं। मैं यहां मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले 16 वर्षों से चिली से कोई भी यहां नहीं आया है और इन 16 वर्षों में भारत बहुत बदल गया है।'
    साभार अमर उजाला

  • कांग्रेस ने उठाई मांग... प्राइवेट कॉलेजों में भी मिले एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी जातिगत आरक्षण देने की मांग उठाई है। कांग्रेस की संचार सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने सोमवार को यह डिमांड की। उन्होंने संसदीय समिति की सिफारिश का समर्थन करते हुए यह मांग की, जिसमें कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 15(5) के तहत निजी संस्थानों में भी ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग को आरक्षण दिया जाए। दिलचस्प बात यह है कि करीब 20 साल पहले ही यह मामला आया था और संविधान में संशोधन के बाद भी तत्कालीन यूपीए-1 सरकार इससे पीछे हट गई थी। इस सरकार का नेतृत्व कांग्रेस की ओर से ही किया जा रहा था। यूपीए सरकार के दौर में ही संविधान में 93वां संशोधन हुआ था, जिसमें आर्टिकल 15(5) लाया गया था।
    यूपीए सरकार ने 2006 में इस प्रावधान के तहत सेंट्रल एजुकेशन इंस्टिट्यूशंस ऐक्ट पारित किया था। इसके जरिए सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू किया गया था, लेकिन निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। जयराम रमेश ने कहा कि 2008 में इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी, जिसने इसे बरकरार रखा था। अदालत ने यह भी कहा था कि निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिले पर आरक्षण के सवाल पर भी विचार किया जा सकता है। अब लगभग दो दशक बाद कांग्रेस ने फिर से यह मांग उठाई है कि निजी संस्थानों में दाखिले पर आरक्षण लागू हो, जिस पर उसने अपने दौर में चुप्पी साध ली थी।
    कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि अदालत के फैसले से साफ है कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों को संवैधानिक तौर पर निजी संस्थानों में आरक्षण मिल सकता है। बता दें कि 2024 के आम चुनाव में भी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इस आरक्षण का वादा किया था। अब संसदीय समिति ने भी ऐसे ही आरक्षण की सिफारिश की है तो उस मांग को कांग्रेस ने फिर तेज किया है। इस समिति का नेतृत्व कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह कर रहे हैं। फिलहाल देश के किसी भी निजी शिक्षण संस्थान में जातिगत आरक्षण लागू नहीं है। हालांकि जानकार मानते हैं कि अकेले आर्टिकल 15 (5) के भरोसे ही आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता। ऐसा करने के लिए एक और कानून की जरूरत है, जो इसका समर्थन करे।
    साभार लाइव हिन्दुस्तान

  • मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में भी नहीं बिकेगा मांस

    भोपाल. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी ने दी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है. 
    एक अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान मैहर शहर में सभी मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. मैहर हिंदुओं के लिए एक शक्तिपीठ, श्रद्धेय मां शारदा मंदिर का घर है. वार्षिक नौ दिवसीय ‘माँ शारदे चैत्र नवरात्रि मेले’ के दौरान शहर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में रविवार से नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.
    राजधानी भोपाल और इंदौर में मांस की दुकानों को चैती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के त्योहारों पर बंद रहने का आदेश दिया गया है. दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए, नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे आदेशों का उल्लंघन करते हैं तो दुकानों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.
    लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह समेत कई बीजेपी विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया जाए. सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर समेत राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद कर दी जाएंगी. 
    साभार आज तक

     

विज्ञापन

धर्म

टेक्नोलॉजी

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper